विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
1988 विश्व स्वास्थ्य सभा,
द्वारा संकल्पित।
WHA42.19 विधेयक हुआ,
साथियों पारित।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस,
31 मई को हैं मनाते प्रतिवर्ष।
थीम है सन् 2020 की,
"फेफड़ों पर तम्बाकू का खतरा"
धीमा ये जहर साथियों,
खाले जवानी कतरा-कतरा
तम्बाकू नाम का ये जहर,
फैल रहा है शहर-शहर।
गर तम्बाकू खाना ना छोड़ोगे,
सब सुखों से मुख मोड़ोगे।
तम्बाकू जिसने मुँह लगाया,
जीवन भर वो बहुत पछताया।
उसने जीवन व्यर्थ गँवाया,
असमय मौत को गले लगाया।
विश्व स्तरीय मृत्यु का,
है यह प्रमुख कारण।
सँभल जाओ नशेड़ियों,
मरोगे वरना अकारण।।
रचयिता
नीलम कौर,
सहायक अध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय शाहबाजपुर,
विकास खण्ड-सिकन्दराबाद,
जनपद-बुलंदशहर।
द्वारा संकल्पित।
WHA42.19 विधेयक हुआ,
साथियों पारित।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस,
31 मई को हैं मनाते प्रतिवर्ष।
थीम है सन् 2020 की,
"फेफड़ों पर तम्बाकू का खतरा"
धीमा ये जहर साथियों,
खाले जवानी कतरा-कतरा
तम्बाकू नाम का ये जहर,
फैल रहा है शहर-शहर।
गर तम्बाकू खाना ना छोड़ोगे,
सब सुखों से मुख मोड़ोगे।
तम्बाकू जिसने मुँह लगाया,
जीवन भर वो बहुत पछताया।
उसने जीवन व्यर्थ गँवाया,
असमय मौत को गले लगाया।
विश्व स्तरीय मृत्यु का,
है यह प्रमुख कारण।
सँभल जाओ नशेड़ियों,
मरोगे वरना अकारण।।
रचयिता
नीलम कौर,
सहायक अध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय शाहबाजपुर,
विकास खण्ड-सिकन्दराबाद,
जनपद-बुलंदशहर।
Comments
Post a Comment