विश्व तंबाकू निषेध दिवस
न करो मौत की तैयारी,
तंबाकू है बड़ी बीमारी।
40 तरह के कैंसर होते,
12 लाख वर्ष में जीवन खोते।
घर की पूंजी, समय गँवाएँ,
बदले में घर बीमारी आए।
चलाओ गली-गली अभियान,
धूम्रपान नहीं है शान।
बड़े सुधार पर अमल करेंगे,
बच्चे भी फिर बचे रहेंगे।
तन, मन, धन तुम नहीं गँवाओ,
सबको यह युक्ति सिखालाओ।।
रचयिता
अंजू गुप्ता,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय खम्हौरा प्रथम,
विकास क्षेत्र-महुआ,
जनपद-बाँदा।
तंबाकू है बड़ी बीमारी।
40 तरह के कैंसर होते,
12 लाख वर्ष में जीवन खोते।
घर की पूंजी, समय गँवाएँ,
बदले में घर बीमारी आए।
चलाओ गली-गली अभियान,
धूम्रपान नहीं है शान।
बड़े सुधार पर अमल करेंगे,
बच्चे भी फिर बचे रहेंगे।
तन, मन, धन तुम नहीं गँवाओ,
सबको यह युक्ति सिखालाओ।।
रचयिता
अंजू गुप्ता,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय खम्हौरा प्रथम,
विकास क्षेत्र-महुआ,
जनपद-बाँदा।
Comments
Post a Comment