तम्बाकू निषेध दिवस
नशा मुक्ति का ले हम संकल्प।
खुद को दे दें अनेक विकल्प।।
कैंसर का यह है देखो दानदाता।
गले में भयंकर सड़न है लाता।।
पुर्तगाली भारत में देखो तंबाकू है लाए।
कर्नाटक इसको सबसे ज्यादा उगाए।।
तंबाकू में सबसे ज्यादा पाया जाता निकोटीन।
हालत खराब करता रहता हमारी प्रतिदिन।।
1892 में इवानोवस्की ने खोजा पहला वायरस।
जो तम्बाकू में था नाम टोबैको मोसैक वायरस।।
तम्बाकू अनुसंधान केंद्र स्थित है राजमुंदरी में।
सहायता मिलती है तम्बाकू से निजात पाने में।।
होश कुछ ना रहता नशे में मनुष्य को।।
खराब कर लेता यह अपने पूरे तन को।।
आओ हम सब मिलकर प्रतिज्ञा करें।
तंबाकू को अब पूरे समाज से दूर करें।।
रचयिता
आकांक्षा मिश्रा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर,
विकास खण्ड-सुरसा,
जनपद-हरदोई।
खुद को दे दें अनेक विकल्प।।
कैंसर का यह है देखो दानदाता।
गले में भयंकर सड़न है लाता।।
पुर्तगाली भारत में देखो तंबाकू है लाए।
कर्नाटक इसको सबसे ज्यादा उगाए।।
तंबाकू में सबसे ज्यादा पाया जाता निकोटीन।
हालत खराब करता रहता हमारी प्रतिदिन।।
1892 में इवानोवस्की ने खोजा पहला वायरस।
जो तम्बाकू में था नाम टोबैको मोसैक वायरस।।
तम्बाकू अनुसंधान केंद्र स्थित है राजमुंदरी में।
सहायता मिलती है तम्बाकू से निजात पाने में।।
होश कुछ ना रहता नशे में मनुष्य को।।
खराब कर लेता यह अपने पूरे तन को।।
आओ हम सब मिलकर प्रतिज्ञा करें।
तंबाकू को अब पूरे समाज से दूर करें।।
रचयिता
आकांक्षा मिश्रा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर,
विकास खण्ड-सुरसा,
जनपद-हरदोई।
Comments
Post a Comment