आओ स्वतन्त्रता दिवस मनाएँ
15 अगस्त का दिन है महान,
मेरे देश की आन, बान, शान।
प्यारे तिरंगे झण्डे के गौरव और,
देश की स्वतन्त्रता की पहचान।।
जब भी यह दिन है आता,
शहीदों की याद है दिलाता।
कितने जुल्मों को सहकर,
आजाद हुई थी भारत माता।।
कितने वीरों और वीरांगनाओं के,
बलिदानों से सजी हुई यह धरा है।
महानुभावों, क्रान्तिकारियों की,
गाथाओं से यह इतिहास भरा है।।
आओ हम मिलकर उनको नमन करें,
देश के प्यारे तिरंगे को फहराएँ।
इसकी आन, बान, और शान को,
बचाने का आज हम सब प्रण करें।।
गुलामी की जंजीरों से भारत के,
स्वतन्त्र होने का आज जश्न करें।
नये विचारों का दिल से स्वागत करें,
अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करें।।
रचयिता
मनोज कुमारी नैन,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गौरीपुर जवाहर नगर,
विकास खण्ड व जनपद-बागपत।
Comments
Post a Comment