अटल बिहारी बाजपेई
वह प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता,
पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' सम्मानित
वह लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना
करने वाले महान देशभक्त राजनेता।।
25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर मध्य प्रदेश
में जन्मे अटल बिहारी बाजपेई
माँ का नाम कृष्णा बाजपेई और
पिता का नाम कृष्ण बिहारी बाजपेई।।
हिंदी कवि, पत्रकार और एक प्रखर
वक्ता की भूमिका आपने निभाई
तीन बार प्रधानमंत्री पद पर रहकर
लोकप्रिय नेता के रूप में प्रसिद्धि पाई।।
आजीवन अविवाहित रहकर त्यागमय
जीवन बिताया अटल बिहारी बाजपेई ने
राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर
अनेकों पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया आपने।।
अनेकों पुरस्कार प्राप्त करने वाले और
अपना जीवन देश को समर्पित करने वाले
महान नेता अटल बिहारी बाजपेई जी
16 अगस्त 2018 को प्रकृति में समाए।।
महान लोकप्रिय नेता की पुण्यतिथि पर
शत शत नमन
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment