स्कूलों में बच्चे आने वाले हैं
बन्द कमरों के ताले खुलने वाले हैं,
चारों ओर हो साफ सफाई हटवाओ जो जाले हैं,
नल में टोंटी नई लगवाओ हुए जो गड़बड़ झाले हैं,
क्योंकि अब स्कूलों में बच्चे आने वाले हैं||
पुस्तकों से लाइब्रेरी को सजवा दो,
'बाला, पेंटिंग से दीवारें को रंगवा दो,
खेल-खेल में सीखेंगे खेल निराले हैं,
क्योंकि अब स्कूलों में बच्चे आने वाले है,
कोविड नियमों का पालन करना है,
सभी को साबुन से हाथों को धुलना हैं,
मुँह में मास्क जरूर सभी को लगाने हैं,
क्योंकि अब स्कूलों में बच्चे आने वाले हैं||
रसोई घर को ठीक से साफ करवाओ,
छिपकली, मेंढकों को बाहर भगाओ,
झाड़ू पोंछा और बर्तन साफ कराने हैं,
क्योंकि अब स्कूलों में बच्चे आने वाले हैं||
मीनू से एम डी एम की करो तैयारी,
प्रधान जी की अब आई जिम्मेदारी,
प्रधानी आने के किस्से बडे़ निराले हैं,
प्रधान जी, अब बच्चे आने वाले हैं||
संशोधित प्रेरणा लक्ष्यों को है लाना,
हर कक्षा के लक्ष्यों को है पाना,
भाषा, गणित में बच्चे निपुण बनाने हैं,
क्योंकि अब स्कूलों में बच्चे आने वाले हैं||
सरकार आँगनबाड़ी केन्द्र सजा रही,
प्रशिक्षण से उन्हें ट्रेंड करा रही,
तीन साल के बच्चे भी अब पढाने हैं,
क्योंकि अब स्कूलों में बच्चे आने वाले हैं||
रचयिता
रीता गुप्ता,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलेक्टर पुरवा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।
Comments
Post a Comment