नागपंचमी
आया आया खुशियों का त्योहार,
आया आया.......
नागपंचमी आई मतवाली,
करें नाग पूजन लेकर थाली।
फले फूले हमारा घर संसार,
आया आया........
शिव जी का हम करें अभिनंदन,
तिलक लगाएँ मस्तक चन्दन।
प्रभु जी करेंगे हमारा उद्धार,
आया आया........
सेवइयों का प्रसाद बनावें,
तरह तरह के पकवान बनावें।
खुशियों से महके घर परिवार,
आया आया........
रचनाकार
सपना,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय उजीतीपुर,
विकास खण्ड-भाग्यनगर,
जनपद-औरैया।
Comments
Post a Comment