ई पाठशाला
ई पाठशाला को घर घर पहुँचाकर
हर बच्चे को शिक्षित बनाएँगे हम
महामारी से नहीं डरेंगे
आपदा को अवसर बनाएँगे हम।
DD U. P. पर होता प्रतिदिन
प्रातः 9 से 1 शैक्षिक प्रसारण।
टेलीविजन अब बना विद्यालय
अभिभावकों को समझाएँगे हम।
रेडियो पर भी आता
शैक्षिक कार्यक्रम
MW747KW2 है चैनल
सुनो प्रातः 11-12 ये बताएँगे हम।
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर
हर बच्चे को जोड़ेंगे
रीड एलोंग व दीक्षा एप
फ़ोन में डाउनलोड कराएँगे हम।
प्रेरणा एप डाउनलोड कराकर
अधिक से अधिक,
प्रेरणा साथी बना कर।
मोहल्ला क्लास चलाएँगे हम।
180057211710 है,
टोल फ्री नंबर।
डायल करें और सुनें कहानी
बच्चों को सिखाएँगे हम।
बेसिक शिक्षा विभाग से जो काम आए
मन लगाकर उसे करो तुमl
आओ अंग्रेजी सीखें का
महत्व बच्चों को बताएँगे हम।
संचार साधनों कर उपयोग
ई पाठशाला को सफल बनाऍंगे।
हर बच्चे के भविष्य को
मिलकर सजाएँगे हम।
रचयिता
सुधा गोस्वामी,
सहायक शिक्षिका,
प्रथमिक विद्यालय गौरिया खुर्द,
विकास क्षेत्र-गोसाईंगंज,
जनपद-लखनऊ।
Comments
Post a Comment