अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस
13 अगस्त है अंगदान महाअभियान दिवस,
अंगदान सबसे बड़ा पुण्य कहलाता है।
देकर अंगदान बचायें दूसरे का जीवन,
फैले जागरूकता इसलिए मनाया जाता है।।
जब हो जाए किसी व्यक्ति का ब्रेन डेड,
वह व्यक्ति कर सकता है अंगों का दान।
हृदय, आँत, आँख, हड्डी, किडनी, कॉर्निया,
इन सब का देकर दान बन जाओ महान।।
भारत का अंगदान दिवस 27 नवंबर को मनाते हैं,
भारतीयों को स्वेच्छा से अंगदान के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
हर एक व्यक्ति का जीवन होता है बहुत ही अनमोल,
जब मिल जाते हैं अंग व्यक्ति को पता चलता है इनका मोल।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment