बच्चों की टोली
इंतजार अब हुआ खत्म
और मंगल बेला आई।
विद्यालय में फिर से पढ़ने
बच्चों की टोली आई।।
हो गई विद्यालयों में साफ सफाई
और हो गई पूरी तैयारी।
बच्चों के विद्यालय न आने से
सूनी लगती थी फुलवारी।।
शुरू हुई बच्चों की चहल-पहल
और हल्लागुल्ला शुरू हुआ
विद्यालय का सूना आँगन
अब फिर से गुलजार हुआ।।
बच्चे कोमल और सुंदर फूल हैं
और हम शिक्षक उनके माली
बच्चों को विद्यालय में सुरक्षित रखने में
हमें निभानी होगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी।।
करें कोविड-गाइडलाइन का पालन
और मास्क, सेनीटाइजर लगाएँ
कोरोना वायरस से बचाव के लिए
वैक्सीन लगवाएँ और उचित दूरी बनाएँ।।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment