नागासाकी दिवस
9 अगस्त 1945 को
जापान ही नहीं,
पूरी दुनिया काँपी थी।
जब 11 बजकर 1 मिनट पर,
अमेरिका ने बम गिराया था।
239 प्लूटोनियम से निर्मित,
6.4 किलो का बम,
फैट मैन कहलाया था।
3900 डिग्री सेल्सियस पर फट कर,
हवा की गति को 1005 किमी प्रति घण्टे तक पहुँचाया था।
1540 फीट ऊँचाई में फट कर,
21 किलोटन टी.एन.टी. के बराबर धमाल मचाया था।
ऐसा मंजर छाया था,
लाशें भाप बन चुकीं,
इंसान थर्राया था।
दो चार नहीं लाखों मासूमों
को स्टिम्सन ने मरवाया था,
इसी लिये अमेरिका
बैड मैन कहलाया था।
रचयिता
राजीव कुमार सिंह,
सहायक अध्यापक,
कम्पोजित विद्यालय अख़री,
विकास खण्ड-हथगाम,
जनपद-फतेहपुर।
Comments
Post a Comment