विश्व ऊँट दिवस

ऊँट की प्रजातियों के हैं दो प्रकार,

चलता है रेत पर होते हैं पैर गद्दीदार।

एक कूबड़ वाला ऊँट भारत में पाया जाता है,

विश्व में ऊँटों की संख्या में भारत नौवें स्थान पर आता है।


महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा में ऊँट अधिक पाए जाते हैं,

कुल ऊँटों की आधी संख्या में राजस्थान में पाले जाते हैं।

ऊँट को सब  'रेगिस्तान का जहाज' कहते हैं।

राजस्थान में चौकसी में B.S.F. ऊँट का प्रयोग करते हैं।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।



Comments

Total Pageviews