विश्व शरणार्थी दिवस

आज 20 जून का दिन है विश्व शरणार्थियों को समर्पित,

बाहर रहने को जो हुए मजबूर, रखें सहानुभूति उनके प्रति।

बाढ़, संघर्ष, आपदा, महामारी, हिंसा में जिन्होंने किया पलायन,

संयुक्त राष्ट्र संघ 2000 से मनाता आ रहा है आज का दिन।


विश्व शरणार्थियों के लिए एक संस्था भी करती है काम,

United nation high commissioner for refugee नाम।

विश्व शरणार्थी दिवस आम जनता को जागरूक करता है,

'सुरक्षा की तलाश का अधिकार' है थीम, 2022 बताता है।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews