विश्व रक्तदाता दिवस
करें रक्तदान दें किसी को जीवनदान,
रक्तदान कहलाये सबसे बड़ा महादान।
16 से 60 वर्ष तक का स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है रक्तदान,
है रक्तदान स्वैच्छिक सबसे बड़ा पुण्य- दान।
रक्तदान दिवस का उद्देश्य है जागरूकता फैलाना,
गर्भवती महिलाओं, एनीमिया से पीड़ितों की है जान बचाना।
विश्व रक्तदाता दिवस कार्ल लैंडस्टीनर की है आज जयन्ती,
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित, थे स्वास्थ्य विज्ञान की हस्ती।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment