वैश्विक पवन दिवस
ऊर्जा का एक सबसे बड़ा स्रोत है पवन,
हवा से ही जिन्दा है धरती का ये चमन।
फैले पवन के प्रति जागरूकता और उपयोग,
लोगों को बताते हैं कैसे करें इसका प्रयोग।
पवन दिवस पहली बार 2007 यूरोप में गया मनाया,
भारत में पवन ऊर्जा का प्रयोग 10℅ ही गया पाया।
हवा से पवन चक्की, विद्युत उत्पन्न की जाती है,
पवन ऊर्जा नवीकरणीय ऊर्जा कहलाती है।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment