एथलीट पी.टी.ऊषा

पी.टी.ऊषा "क्वीन ऑफ़ इंडिया" "प्योली एक्सप्रेस" कहलाईं,

केरल की एथलीट दौड़ में 30 अंतर्राष्ट्रीय इनाम हैं पाईं।

भारत की सबसे अच्छी खिलाड़ी पी.टी.ऊषा हस्ती महान,

तेज दौड़ने वाली लड़की से मुकाबला करना ना था आसान।


पी.टी. ऊषा केरल में एथलीट स्कूल का संचालन करती हैं,

अपनी प्रतिभा का ज्ञान जोश दूसरे बच्चों में भी भरती हैं।

27 जून 1964 को पय्योली, कोजिकोड केरल में जन्म लिया,

'गोल्डन गर्ल' को गोल्ड मेडल और पद्मश्री से सम्मानित किया।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews