विश्व शरणार्थी दिवस
युद्ध विभीषिका से उत्पन्न होता,
अनेक मानवीय अमानवीय व्यवहार।
देश, घर छोड़ छोड़ने को मजबूर लोग,
शरणार्थी बन घूमते इधर-उधर हारकर।।
शरणार्थियों की दुर्दशा को याद कर,
पुनः जीवन निर्माण को बने आधार।
20 जून विश्व शरणार्थी दिवस मनाते,
शरणार्थियों की मदद को करते स्वीकार।।
2020 तक दुनिया में 82.4 मिलियन लोग,
जबरन घर, देश से स्थापित किए गये।
संघर्ष, उत्पीड़न, हिंसा और सभी,
मानवाधिकारों के उल्लंघन किये गये।।
विश्व शरणार्थी दिवस पहली बार
20 जून सन् 2001 को मनाया गया।
1951 शरणार्थी सम्मेलन की,
150 वीं वर्षगाँठ पर मनाया गया।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment