विश्व भूगर्भ जल दिवस
प्राकृतिक संसाधनों के प्रति,
लापरवाही, बाजारवाद ला रहा है।
बोतल बन्द पानी पीना शौक बना,
दुनिया विकास चिन्ह, इसे बता रहा।।
औद्योगिकीकरण, बढ़ता प्रदूषण, रेगिस्तान,
प्राकृतिक शोषण, जल स्तर को कम कर रहे हैं।
स्वच्छ और सुरक्षित जल की उपलब्धता हो,
हम सभी को, भूगर्भ जल की महत्ता रहे हैं।।
खूब नहाया, बहाया, जल बर्बाद किया,
समरसेबल से दोहन का शुरूआत किया।
हजारों-हजार लीटर पानी बेकार हुआ,
पीने के पानी का प्रतिशत कम हुआ।।
1980 से अब तक भूगर्भ जल,
7 से 9 मीटर नीचे चला गया है।
भविष्य में स्वच्छ पानी को तरसेंगे,
वर्षा होना भी, अब कम हो गया है।।
विश्व में प्रतिवर्ष 10 जून को,
'विश्व भूगर्भ जल दिवस' मनाते हैं।
जल की आवश्यकता, महत्व और,
संचय को जन-जागरूकता लाते हैं।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment