योग दिवस
देखो 21 जून है आया
योग दिवस को लाया
करें योग रोज-रोज
हो शुद्ध मन व काया
पद्मासन हो या वज्रासन
विविध विधा के आसन
ध्यान मग्न हो ध्यान में
सारे यह सुंदर आसन
योग हमें स्वस्थ बनाता है
सारे रोग दूर भगाता है
योग से जीवन हो संतुलित
सोए मस्तिष्क को जगाता है
सूर्योदय में हम योगा करें
ज्ञान और विवेक भरे
योग क्रियाओं के द्वारा फिर
चिंता व आलस से दूर रहें
योग है अनुपम साधना
यह प्राण तत्व की आराधना
इंद्रियों को कर के वश में
ईश्वर को साँसों में बाँधना
रचयिता
संगीता गौतम जयाश्री,
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐमा,
विकास खण्ड-सरसौल,
जनपद-कानपुर नगर।
Comments
Post a Comment