विश्व टयूमर दिवस
8 जून सन् 2000 से हर साल,
विश्व ब्रेन टयूमर दिवस मनाया जाता है।
जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा,
शुरुआत और जागरुकता लाया जाता है।।
टयूमर है एक घातक बीमारी,
मस्तिष्क में असामान्य कोशिकाएँ बनाती हैं
शारीरिक और मस्तिष्क परीक्षण में ये,
सही रूप में रिपोर्ट में सामने आती है
उपचार में इसके सर्जरी,
विकिरण चिकित्सा होता है।
कीमोथेरपी, स्टेराॅयड, जब्ती रोधी दवा
चिकित्सा में प्रयोग में होता है।
ब्रेन ट्यूमर के कुछ सामान्य लक्षण हैं
करो ना कभी तुम इन्हें अनदेखा
सिरदर्द, उल्टी, मानसिक परिवर्तन,
चलने, बोलने, सनसनी समस्या होता अनोखा।।
टयूमर का सही कारण स्पष्ट नहीं है,
समय पर परीक्षण-इलाज से रोक सकते हैं।
ब्रेन ट्यूमर के प्रति जागरूकता लाकर,
हम रहन-सहन में परिवर्तन कर सकते हैं।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment