योगासन
योगासन करते सुबह, ज्ञानी सारे लोग।
काया सुंदर तब बने, मिटते हैं सब रोग।
मिटते हैं सब रोग, खिले तन मन भी सारा।
बच्चा करता जो योग, लगे अतिशय वह प्यारा।
बढ़ता बुद्धि विवेक, बसे जीवन अनुशासन।
कहता सबसे ओम, करो सबजन योगासन।।
रचयिता
ओम प्रकाश श्रीवास्तव,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय उदयापुर,
विकास खण्ड-भीतरगाँव,
जनपद-कानपुर नगर।
Comments
Post a Comment