विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
दूषित भोजन कभी न करना,
सुरक्षित खाद्य सदा तुम चुनना।
होगा भोजन जो स्वास्थ्यप्रद,
ऐसे भोजन का क्या कहना।।
खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करना,
गंभीर रोगों से तुम हर पल बचना।
7 जून को यह दिवस मनाया सबने,
उद्देश्य सुरक्षित भोजन की प्रतिपूर्ति करना।।
खाद्य सुरक्षा पर हो सबका ध्यान,
सतत विकास का हो योगदान।
उचित प्रबंधन को आकर्षित सबको करना,
संकट से बचाना है हर जन की जान।।
5 जुलाई को ये अधिनियम हुआ पारित,
10 सितंबर 2013 को किया अधिसूचित।
2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की घोषणा,
मानव के स्वास्थ्य को करना है सुनिश्चित।।
"सुरक्षित भोजन बेहतर स्वास्थ्य" थीम है मानी,
पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सबने जानी।
विश्व को खाद्य सुरक्षा की उपयोगिता बताएँ,
अच्छे स्वास्थ्य का नहीं कोई हुआ सानी।।
रचयिता
नम्रता श्रीवास्तव,
Comments
Post a Comment