विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
स्वस्थ जीवन के लिये हो,
सुरक्षित हम सबका भोजन।
पोषक तत्वों से भरपूर,
थाली पहुँचे हर जन मन।।
अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है भोजन,
प्रतिरोधक क्षमता लाता भोजन।
खाद्य सुरक्षा है बहुत महत्वपूर्ण
व्यर्थ ना हो अब कहीं भी भोजन।।
खाद्य सुरक्षा, मानव स्वास्थ्य और
कृषि आर्थिक समृद्धि है देता।
खाद्य जनित जोखिम को है रोकता
सतत विकास में योगदान है देता।।
विश्व स्वास्थ्य संगठन और
संयुक्त राष्ट्र कृषि संगठन ने दिवस मनाया
'द फ्यूचर ऑफ फूड सेफ्टी' में पहली बार
7 जून 2019 को खाद्य दिवस गया मनाया।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment