विश्व रक्तदाता दिवस

दानों में है दान बहुत से, 

जिसमें है एक रक्त दान। 

कमी खून की पूरी करता, 

जीवन का दे योगदान।।


आमतौर पर लोग हैं डरते, 

नहीं करते वो रक्तदान,

नियमपूर्वक करें जो इसको,

नहीं होता कोई नुकसान।।


रक्तदान से दिल हो मजबूत, 

कंट्रोल में रहता है वज़न।

कैंसर जैसी बीमारियों का, 

जोखिम भी होता है कम।।


रक्तदाता सबसे बड़ा दाता,

सभी को बताया जाता है।

अतः हर वर्ष 14 जून को,

विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है।।


रचयिता
हेमलता गुप्ता,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर,
विकास खण्ड-लोधा, 
जनपद-अलीगढ़।




Comments

Total Pageviews