सुनील दत्त
हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता,
सार्थक भूमिका निभाये बने नेता।
6 जून सन् 1929 मे थे वह जन्मे,
बचपन का नाम बलराज दत्त उनका
मुम्बई के 'जय हिंद कॉलेज' से पढ़े,
कंण्डटर का नौकरी भी था किया।
1955 में बनी 'रेलवे स्टेशन' फिल्म से
पहली बार फिल्मों में अभिनय किया।।
1957 में बनी 'मदर इंडिया' ने
उन्हें बॉलीवुड स्टार बना दिया।
'मुझे जीने दो' 1964 की फिल्में ने,
फिल्मफेयर पुरस्कार जिता दिया।।
1984 में कांग्रेस पार्टी के टिकट ने,
उन्हें मुम्बई लोकसभा सांसद बनाया।
1968 में 'पद्य श्री' सम्मान था मिला,
2005 में 'दादा साहब फाल्के' पुरस्कार पाया।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment