विश्व मरुस्थल एवं सूखा रोकथाम दिवस
17 जून को है विश्व मरुस्थल एवं सूखा रोकथाम दिवस,
उत्पादन बढ़ाने एवं सूखा रोकथाम के लिए करते हैं कोशिश।
पूरी दुनिया में फैला है 20% पर मरुस्थल का विस्तार,
खो बैठती है मिट्टी मूल गुण बन जाती है बंजर का अम्बार।
गतिविधियाँ, जलवायु विविधता है मरुस्थलीय मिट्टी का कारण,
एसडीजी 15 का उद्देश्य है रोकना भूमि का क्षरण।
1995 में पहला मरुस्थलीकरण दिवस मनाया गया,
'सूखे से मिलकर ऊपर उठना' है थीम 2022 बताया गया।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment