नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तरराष्ट्रीय दिवस
नशीली दवाओं के सेवन से,
आज युवा वर्ग हो रहा बेकार।
शरीर में अनेक विकार लाता,
अच्छे को भी कर देता लाचार।।
नशीली दवाओं का, होता दुरुपयोग,
अधिक मात्रा में लेने पर, होता रोग।
नशीली दवाओं के दुरुपयोग नियंत्रण में,
भविष्य गतिविधियों में हो सबका सहयोग।।
सन् 1989 से प्रतिवर्ष 26 जून को,
'नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ' दिवस मनाते हैं।
अफीम व्यापार को समाप्त करने हेतु,
"लिन जैक्स के हुमेन" की याद दिलाते हैं।।
7 सितम्बर 1987 के महासभा संकल्प ने,
42/112 द्वारा पालन की स्थापना की।
26 जून 1987, वियना सम्मेलन में,
व्यापक बहुविषयक रूपरेखा प्रस्तुत की।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment