विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस
जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन ने जर्मनी में किया आयोजन,
ब्रेन ट्यूमर के प्रति जागरूकता फैलाना है इसका प्रयोजन।
ब्रेन ट्यूमर में दिमाग की कोशिकाएँ बढ़ जाती हैं,
यही मस्तिष्क की बीमारी, ब्रेन ट्यूमर कहलाती है।
वैसे तो ब्रेन ट्यूमर नहीं है लाइलाज बीमारी,
पर समय रहते हो जानी चाहिए इसकी जानकारी।
अखरोट को दिमाग के लिए मानते हैं बहुत बढ़िया,
खायें चॉकलेट, मछली, नहीं तो आखिरी हैं डॉक्टर जरिया।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment