नर्स
देर रात तक काम करें,
मरीजों का पूरा ध्यान धरे।
कभी नहीं काम से घबराती,
नर्स/ सिस्टर कहलाती।।
अस्पताल में जब भी जाते,
सबसे पहले इनको पाते।
बड़े प्यार से यह समझाऐं,
टाइम पर कैसे दवाई खाएँ।।
अस्पतालों की यह हैं शान,
चिकित्सा में इनके कार्य महान।
इनके काम को करो सलाम,
बहुत महत्वपूर्ण हैं नर्स के काम।।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाएँ,
नर्स/ सिस्टर का महत्व बताएँ।
कोई बीमारी जब भी आए,
सेवा कर अपना फर्ज निभाएँ।।
रचयिता
शहनाज बानो,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौंरी -1,
विकास क्षेत्र-मानिकपुर,
जनपद-चित्रकूट।
Comments
Post a Comment