विश्व परिवार दिवस
विश्व परिवार दिवस के महत्व
को हमें समझना चाहिए|
कैसे बनता है अच्छा परिवार,
उन भावों से सदा जीना चहिए
प्रेम, सहानुभूति, संवेदनशील,
भाव बनाते हैं अच्छा परिवार,
अच्छे परिवारों से होता है,
अच्छे समाज का निर्माण|
ये पूरा जग एक ही मालिक,
का होता बड़ा परिवार है|
हम भी उस मालिक के ही,
परिवार के हिस्सेदार हैं|
प्रेम, संवेदनशीलता का भाव,
यदि हमारे मन में रहता है|
तो ये पूरा जहान ही अपना,
परिवार जैसा हमेशा लगता है
हमें अच्छे भावों को कभी भी,
मन से हटाना नहीं चाहिए|
अपनों के साथ -साथ सबके,
प्रति संवेदनशील होना चाहिए
रचयिता
माला सिंह,
विज्ञान शिक्षिका,
कम्पोजिट विद्यालय भरौटा,
विकास क्षेत्र-सरधना,
जनपद-मेरठ।
Comments
Post a Comment