परिवार

घर चाहें छोटा हो या बड़ा, 

खुशियाँ लाए अपार। 

मिलकर सब रहते हैं यहाँ, 

कहलाता परिवार।।


कम, ज्यादा संख्या वाले,

परिवार के दो प्रकार। 

एकल मतलब छोटा, 

संयुक्त मतलब बड़ा परिवार।।


केवल माता और पिता,

बेटी संग बेटा हो।

एकल या छोटा कहलाता,

ना दादा ना पोता हो।।


माता-पिता दादी-दादा संग,

ताऊ चाचा सह परिवार।

सब के बच्चे मिलकर रहते,

कहलाता संयुक्त परिवार।।


रचयिता
हेमलता गुप्ता,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर,
विकास खण्ड-लोधा, 
जनपद-अलीगढ़।





Comments

Total Pageviews