मृणालिनी साराभाई

नृत्य और लेखन का अद्भुत,

संगम थीं मृणालिनी साराभाई।

11 मई 1918 केरल में जन्मी,

पूरे विश्व में लोकप्रियता पाई।।


भरतनाट्यम और कथकली का,

 प्रशिक्षण लिया उन्होंने

स्विट्जरलैंड जाकर पश्चिमी तकनीकी,

का नृत्य सीखा इन्होंने।।


300 से अधिक किया

नृत्य नाटिकाओं का संयोजन।

21 जनवरी 2016 को,

हो गया देखो इनका निधन।।


रचयिता
सुधांशु श्रीवास्तव,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर,
विकास खण्ड-ऐरायां, 
जनपद-फ़तेहपुर।

Comments

Total Pageviews