गणित दक्षता(कक्षा-1)

अंकुर पुरवार आज कुछ नया सिखाता हूँ,

कक्षा १ की गणित की सब दक्षता बताता हूँ!

(1) दूर-पास, लम्बा-छोटा और पहले-बाद करो,

आधार गुणा को मान वस्तुएँ बंदर बाँट करो!!

(2) ९९ तक संख्याओं को लिख व पहचान सकें,

(3) उपयोग वस्तुओं का करके उन्हें गिन कर जान सकें!!

(4) अंतराल से घटा-बढ़ा, अंक पैटर्न को पहचानें,

आसान नियम, अंतराल छोड़ गिनती करना जानें!

(5) संख्याओं के मध्य रिक्त संख्या भरवाता हूँ,

(6)इकाई दहाई की समझ ५० तक विकसित कर पाता हूँ!!

मै अंकुर पुरवार आज कुछ नया सिखाता हूँ,

कक्ष १ की............................

(7,8) उपयोग वस्तुओं का करके ही जोड़-घटा पाये,

९ तक की संख्याओं में ये नियम है अपनायें!

(9) Zero(शून्य) की अवधारणा को भी है समझ जाएँ!!

(10) सीधी रेखा, गोला, त्रिभुज, चतुर्भुज को जानो,

मेज, किताब आदि माध्यम से इनको पहचानो!

(11) ठोस आकार का वर्णन अपनी भाषा में करना,

(12) नयी आकृतिओं की रचना, विभिन्न आकारों से करना!

(13) कदम, बित्ता - मापन के गैर माध्यम हैं, प्रयोग करो,

(14) दिए चित्र व संख्या से सूचना एकत्र करो!

सामान्य सूचना करके note अनुमान लगाता हूँ,

मै अंकुर पुरवार आज कुछ नया सिखाता हूँ,

कक्ष १ की गणित की सब दक्षता बताता हूँ!!

      

रचयिता

अंकुर पुरवार,

सहायक अध्यापक,

उच्च प्राथमिक विद्यालय सिथरा बुजुर्ग,

विकास खण्ड-मलासा,

जनपद-कानपुर देहात।

Comments

Total Pageviews