भाई दिवस

हर भाई अपनी बहनों को

कितना प्यारा होता है

वह अपनी बहनों की 

आँखों का तारा होता है।


जब भी उठे हाथ दुआओं में

माँगें अपनी भाई की सलामती

माँ बाप की दी हुई

धरोहर है तू बेशकीमती।


राखी तो है तेरी सलामती 

चाहने का एक बहाना 

ना माँगूँ मैं राखी के बदले

कोई खज़ाना।


सलामत रहे तू सदा

लब पे है ये ही दुआ

भाई छोटा हो या बड़ा

बहन को याद आता है सदा।


बहन को उसका भाई 

दिल से अज़ीज़ होता है

वह अपनी बहनों की 

आँखों का तारा होता है।


रचयिता

रेनू चौधरी,
एआरपी विज्ञान,      
विकास खण्ड-मुरादनगर,
जनपद-गाजियाबाद।



Comments

Total Pageviews