अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

आधुनिक नर्सिंग की जननी,

फ्लोरेंस नाइटेंगल कहलाएँ।

प्रति वर्ष 12 मई को हम,

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाएँ।।


12 मई 1820 को,

एक ब्रिटिश परिवार में।

जन्मीं फ्लोरेंस नाइटेंगल,

नर्सिंग में जिनका योगदान है।।


क्रीमिया के युद्ध में,

सैनिकों की सेवा की।

रात में लेकर लालटेन,

आप जागा करती थीं।।


जिसके कारण फ्लोरेंस,

लेडी विद द लैंप कहलाईं। 

आज पुनः जन्म दिवस में,

आपकी सेवा भावना याद आई।।


नर्स मनोवैज्ञानिक सामाजिक,

चिकित्सीय रूप से फिट करें।

रखें ध्यान  रोगियों का,

स्वास्थ्य उनका बेहतर करें।।


 बीमारों की तन मन से,

 नर्स सेवा करती हैं।

बिना परवाह किए अपनी,

 उनकी जान बचाती हैं।।


हमारी भारत सरकार ने भी,

नर्सों को सम्मान दिया।

किया प्रारंभ पुरस्कारों का, 

उन्हें आपका नाम दिया।।


रचयिता

ज्योति विश्वकर्मा,

सहायक अध्यापिका,

पूर्व माध्यमिक विद्यालय जारी भाग 1,

विकास क्षेत्र-बड़ोखर खुर्द,

जनपद-बाँदा।



Comments

Total Pageviews