ईद उल फितर

चाँद का हुआ है दीदार,

खुदा की रहमत का है यह त्योहार।

चाँद की चाँदनी बता रही है,

खुशियों का पैगाम सुना रही है।


आज के दिन की बधाई है,

खुशियों भरी ईद आई है।

दुआएँ बरकत की सुनाते हैं,

चलो मिलकर मीठी सेंवइयाँ खाते हैं।


ईद देती है भाईचारे का संदेश,

एकता से जुड़ा है हमारा भारत देश।

अब्दुल ने ईद जश्न है मनाया,

विजय और मनीष को गले लगाया।


सलामत रहे सभी की जान,

महामारी का भी रखना ध्यान।

दो गज दूरी बनाकर रहना,

मास्क लगाकर एक दूजे को,

ईद मुबारक कहना।


रचयिता

डॉ0 प्रीति चौधरी,

सहायक अध्यापक,

उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनपेड़ा,

विकास खण्ड-सिकंदराबाद,

जनपद-बुलंदशहर।



Comments

Post a Comment

Total Pageviews