६६०~ अनमोल रत्न मुकेश कुमार शर्मा पी०एम०श्री० संविलित विद्यालय- बाटी, ब्लॉक- मथुरा जनपद- मथुरा

 🏅अनमोल_रत्न-🏅

👉 शिक्षक का नाम व पद-
श्री मुकेश कुमार शर्मा, (इ०प्र०अ०)
वर्ष- 28/11/2020 में मुझको इन्चार्ज अध्यापक बनाया गया।
👉विद्यालय- पी०एम०श्री० संविलित विद्यालय- बाटी, ब्लॉक-  मथुरा  जनपद- मथुरा
राज्य- उत्तर प्रदेश

👉विद्यालय में नियुक्ति तिथि-  25.04.2018 (स०अ०)

👉 विद्यालय का भौतिक परिवेश एवं भौतिक संसाधन-
वर्तमान में बहुत ही स्वच्छ परिवेश, 18 कक्षा-कक्ष, सुन्दर पार्क, सी०सी० टी०वी० कैमरा, स्मार्ट-बोर्ड के साथ उच्च कोटि का कक्षा संचालन एवं शिक्षण हेतु व्यवस्था।








https://www.facebook.com/share/p/6tbLT23YyA1qaTgC/?mibextid=oFDknk
👉विद्यालय में कुल शिक्षक/स्टॉफ-18
👉विद्यालय में नामांकन- क्रमशः
वर्ष- 2021-22, 916
वर्ष- 2022-23, 1060
वर्ष- 2023-24, 1072
वर्ष-2024-25 (वर्तमान में प्रवेश जारी हैं)
👉विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिशत- 80%
👉विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या- 270








👉खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की संख्या, वर्ष एवं विवरण-
प्रतियोगिता का नाम- खेलकूद/सांस्कृतिक कार्यक्रम
🏅ब्लॉक स्तर-
छात्र/छात्रा संख्या- 02
नाम- चंचल कक्षा- 8 वर्ष- 2019
नाम- चाँदनी, कक्षा- 7 वर्ष- 2022
🏅जिला/जनपद स्तर-
छात्र/छात्रा संख्या- 02,
वर्ष 2019, 2022 
नाम- चंचल, कक्षा- 8 वर्ष- 2019
कु० चाँदनी कक्षा- 7 वर्ष- 2022
🏅राज्य स्तर -
छात्र/छात्रा संख्या- 01,
वर्ष- 2019
नाम- कु० चंचल, कक्षा- 8 वर्ष- 2019



















👉प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों की संख्या, वर्ष एवं विवरण-
प्रतियोगी परीक्षा का नाम- नवोदय
छात्र की संख्या- 02,
वर्ष- 2023 
➡️नाम- लखन कक्षा- 5
वर्ष- 2024
➡️नाम- नेहा कुमारी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है।
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चार विद्यार्थी छात्र एक छात्रा चयनित हुये।
➡️लव कुमार
➡️लक्ष्य
➡️अर्जुन का चयन राजकीय आवासीय विद्यालय इटौरा आगरा में हुआ है। तथा
➡️लबली का चयन गाजियाबाद राजकीय आवासीय विद्यालय में हुआ है।
👉शिक्षक की व्यक्तिगत अनुकरणीय उपलब्धियाँ-
(शोध, नवाचार, सम्मान आदि)
➡️भौतिक परिवेश को स्वच्छ  बनाने हेतु सार्थक प्रयास।
➡️नामांकन में लगातार बढ़ोत्तरी, प्रयासों और सहयोग के कारण पी० एम० श्री० योजना में विद्यालय का चयन हुआ।
➡️व्यक्तिगत कार्य क्षेत्र में संचालन, शिक्षा की गुणवत्ता और सांमजस्य को देखते हुये ब्लॉक तथा जिलास्तरीय शिक्षक सम्मान से भी सम्मानित किया गया। 
➡️साथ ही विभिन्न मंचों पर भगवन श्री कृष्ण जी की मयूर नृत्य एवम फूलों की होली में बच्चों द्वारा मेरे व सहयोगी वन्दना शर्मा के मार्गदर्शन में शानदार प्रस्तुति देकर अपने ब्रज की संस्कृति को जीवंत रखा गया है।
➡️शिक्षणकार्य में मुझे मेरे समस्त सहयोगी शिक्षक साथियों (समस्त स्टाफ) का सुचारू व्यवस्था रखने में भरपूर सहयोग मिलता है।
➡️मुझे सुचारू व्यवस्था रखने में ग्रामीणों/अभिभावकों का भी सहयोग मिलता रहता है।
➡️स्टाफ के साथ पूर्ण आत्मविश्वास के साथ विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने में प्रयासरत हूँ।
➡️ब्रज क्षेत्र की कुछ कलाएँ संस्कृति से छात्रों और जनमानस को जोड़े रखना मेरी अभिलाषा है। इससे जुड़ी हुयी कुछ विशिष्ट कलाएँ/संस्कृति जिनको कि हम ब्रजवासी जानते हैं, क्योंकि हम देखते और सुनते आए हैं,  जो हमारी भावनाओं से जुड़ी हुयी हैं। जैसे कि, श्री कृष्ण जी के द्वारा गाय चराकर बापिस लौटने पर गोकुल में विभिन्न तरह की रंगोली बना कर उनका स्वागत किया जाता था।
उसी क्रम में हमारे विद्यालय की छात्रा *कु० भारती* ने जल *सांझी* जो कि रंग से चलनी से पानी पर बनायी जाती है बनाकर बरसाना रंगोत्सव में माननीय मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की उपस्थिति में पूरे जनपद में *प्रथम* स्थान प्राप्त कर प्रथम स्थान की पुरस्कार धनराशि 11000/- रुपए प्राप्त किए। प्रसन्नता है कि आज हमारा विद्यालय जिले में अपनी अलग छवि रखता है।






माननीय मुख्यमन्त्री जी व प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के आगमन पर 'अक्षयपात्र वृन्दावन' में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को प्रस्तुति के लिए पुरुस्कृत किया गया है। माननीय प्रधानमन्त्री मोदी जी के द्वारा विद्यालय की छात्रा *कु० मनीषा और छात्र राधेश्याम* को अगवानी में स्वागत करने पर मंच से *काजू-कतरी का अक्षय-कलश* पुरुस्कार स्वरुप प्रदान किया गया।
➡️मार्च 2024 में 13-14 और 15 तारीख को कोसीकलां मथुरा में 'अमर उजाला' द्वारा प्रायोजित खेल 'जुनून' प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और श्रीमान शैलेन्द्र सिंह जी जिलाधिकारी मथुरा द्वारा प्रमाणपत्र दिए गए।
➡️ अमर उजाला द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा 'शिक्षक शिरोमणि' की उपाधि से सम्मानित किया गया।
👉आपकी नजर में 'मिशन शिक्षण संवाद' की शिक्षा के उत्थान-शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण में उपयोगिता-
शिक्षा के क्षेत्र में लगातार गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने में प्रदेश भर के शिक्षकों के सकारात्मक प्रयासों का अवलोकन करने को मिलता है तथा अपने और अपने छात्रों के द्वारा किये गये कार्यों को भी साझा करने का एक अच्छा प्लेटफार्म है जहाँ निस्वार्थ बेसिक के कार्य सोशल मीडिया पर साझा किये जाते हैं, जिससे शिक्षकों को, छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है। मिशन शिक्षण संवाद द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा परीक्षा उपयोगी संकलन भी भेजा जाता है।
छात्रों के हित लाइव कक्षा संचालित करना छात्र और शिक्षण उपयोगी है ये सभी छात्रों को शिक्षित करने में सार्थकतापूर्ण और बहुत उपयोगी कार्य है। साथ ही मिशन शिक्षण संवाद द्वारा सभी शैक्षणिक नयी-नयी गीतिविधियों की, सरकारी योजनाओं की, नियमों की, कर्तव्यों की भी समय-समय पर  शिक्षकों को, छात्रों को, अभिभावकों को समय-समय पर जानकारी होती रहती है।
मैं मिशन शिक्षण संवाद का हृदयतल से आभार व्यक्त करता हूँ, कि बेसिक् के शिक्षकों के एवं छात्रों के कार्यों की, उपलब्धियों का कुशलता के साथ निष्पक्ष विभिन्न पटलों पर प्रकाशन/संपादन किया जाता है।

*अनमोल रत्न के रूप में शिक्षक समाज को आपका संदेश-*
मेरा मनना है कि, "शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी समस्या स्थाई नहींं होती, शिक्षक को लगातार समस्याओं के समाधान की खोज करनी चाहिए हम शिक्षकों को समाधान के स्थान पर केवल समस्याओं को ही बेस नहीं मानना चाहिए"।
हम चाहें तो अनवरत प्रयासों से हमें हर समस्या का समाधान मिल सकता है। कोई भी समस्या प्रयासों से बड़ी नहीं होती है।
धन्यवाद

🙏साभार-
मुकेश कुमार शर्मा
(प्रभारी प्रधानाध्यापक)
पी० एम० श्री० संविलित विद्यालय- बाटी
ब्लॉक- मथुरा, जनपद- मथुरा

📝संकलन कर्ता-
नैमिष शर्मा एवं डॉ० अनीता मुद्गल
टीम मिशन शिक्षण संवाद- मथुरा

Comments

  1. बहुत-बहुत बधाई मुकेश शर्मा जी और उनके सहयोगियों, समस्त स्टाफ, छात्र उनके सराहनीय संचालन, कार्य शैली, सामंजस्य, व्यवहार और सामाजिक सहभागिता को सादर नमन🙏🙏
    मिशन शिक्षण संवाद के प्रणेता श्री विमल कुमार जी का बहुत-बहुत आभार जो आदर्श शिक्षकों को अपने पटल पर बेसिक के अनमोल रत्न में प्रकाशित कर स्थान देते हैं।🙏🙏💐💐🎉🎉

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews