५७१~ अनमोल रत्न अशोक कुमार यादव (प्र०अ०) प्राथमिक विद्‍यालय बूसा, बढ़पुरा, इटावा

 🏅 #अनमोल_रत्न 🏅

👉1. शिक्षक का परिचय :
अशोक कुमार यादव (प्र०अ०)
प्राथमिक विद्‍यालय बूसा, बढ़पुरा, इटावा


प्रथम नियुक्ति : 30/12/2002
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति : 01-02-2010
👉2. विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास:-
A- स्वयं के प्रयास :
प्राथमिक विद्यालय बूसा में जब से मेरी नियुक्ति हुई है तब से निरंतर बच्चों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहता हूँ।सर्वप्रथम अपने विद्यालय के करीब 50% बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में 🖥️ कंप्यूटर की 15 दिन का प्रशिक्षण दिलवाया, जिससे बच्चो में बहुत उत्साह दिखा तथा बचे हुए बच्चों को अगले साल फिर से कम्प्यूटर सेंटर जाकर प्रशिक्षण दिलवाया।
बच्चों को खेलकूद‚ व्यायाम के द्वारा न्याय पंचायत स्तर / विकास खण्ड स्तर तथा जनपद स्तर पर भी खेलने का मौका मिला, जिससे विद्‍यालय के बच्चों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा। बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसके फलस्वरूप विद्यालय की बालिकाओं ने कबड्डी तथा खो- खो में जनपद स्तर तक प्रतिभाग किया।
अपने विद्यालय के बच्चों को वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत आयोजित लाइन सफारी इटावा में अलग-अलग प्रतियोगियों में प्रतिभाग करवाकर उन्हें पुरुष्कृत भी करवाया तथा 🦁 लाइन सफारी इटावा का भ्रमण भी करवाया।
स्वयं मैंने जनपद स्तर पर कई शैक्षिक/ सामाजिक तथा पर्यावरणीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया तथा समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया जिसके लिए विभिन्न मौकों पर नगरपालिका अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी द्वारा सम्मनित किया गया। प्लास्टिक मुक्त इटावा अभियान में बढ़ चढ़ पर हिस्सा लिया।
वर्ष 2019 में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण लेकर बच्चों को स्काउट के प्रति सम्मान भाव तथा ड्यूटी हेतु ट्रेंड करने का काम किया।
प्रेरणा ज्ञानोत्सव के उपलक्ष्य पर मेरे अभिनव प्रयासों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कोरोना काल में बच्चों तथा समाज के हित के लिए काम करने पर समाज उत्थान समिति इटावा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इटावा महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ / चित्रकला /पोस्टर मेकिंग आदि में सहयोग करने पर जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।NMMSE परीक्षा 2021 मे दिए गए अपने योगदान के लिए कार्यालय मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
B. अन्य शिक्षकों के सहयोग से : मेरे विद्यालय के सभी शिक्षक मेरा सहयोग करते हैं। मेरे अध्यापक मेरे साथ मिलकर विद्‍यालयों के समस्त कार्यों का संचालन पूरे मनोयोग से करवाते हैं। उनके सहयोग के बिना शायद उत्कृष्ट विद्यालय की कल्पना संभव नहीं हो सकती।
C. जनप्रतिनिधि द्वारा सहयोग : पंचायत द्वारा विद्यालय में कायाकल्प के कार्य करवा कर विद्यालय को सुंदर और आकर्षक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
उनके द्वारा समय-समय पर मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाता है।
D. शासन के सहयोग से : समय-समय पर शासन द्वारा विद्यालय हित में पारित कार्य।














👉3. किए गए प्रयास का परिणाम :-
A. प्रतियोगी परीक्षाओं की तरफ अधिक रुझान पैदा हुआ।
B. समाज की क्रियाशीलता में बढ़ोतरी।
👉 4. विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ :
A. बेसिक क्रीडा प्रतियोगिता में जनपद  स्तर पर पुरस्कार।
B. लाइन सफारी इटावा में आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने प्रमाण पत्र पाकर सम्मान प्राप्त किया।
👉5. विद्यालय की प्रेरक शिक्षण गतिविधियाँ : शिक्षकों द्वारा यहाँ गतिविधि आधारित शिक्षण तथा नवाचारों का प्रयोग किया जाता है। मैं स्वयं ICT का प्रयोग कर शिक्षण कार्य करता हूँ, साथ ही दूसरे शिक्षकों को इसके प्रयोग में सहायता भी करता हूँ। सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद की गतिविधियों का भी आयोजन समय-समय पर किया जाता है। मैं स्वयं योग व खेल करवाता हूँ एवं समय–समय पर सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्‍यालय में करवाता हूँ एवं स्वयं ही पुरस्कार वितरण करता हूँ।
https://facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02HBZNJhBSFoAbM9427qALHuKECihBiR58dcKdTtiLJZ9mrug8ydsqCidHDXVnAnpil&id=100069042482506

👉6. शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियाँ :-
A. मुझे मिशन प्रेरणा कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
B. NMMSE 2021 परीक्षा में योगदान करने के लिए AD बेसिक कार्यालय से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
C. एक हमारे शिक्षक साथी श्री नरेश कुमार का खेल के प्रति अधिक रुझान होने के फलस्वरूप उन्हें रोलर स्केटिंग का नेशनल कोच बनने का मौका मिला है।
👉7. मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश :
मिशन शिक्षण संवाद शिक्षकों के लिए बहुत ही उपयोगी प्लेटफार्म है जहाँ शिक्षकों को भी समय-समय पर अपने तकनीकी विकास में बहुत मदद मिलती है, मैं उसका एक उदाहरण हूँ। साथ ही बच्चों के लिए भी बहुत अधिक मात्रा में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कटेंट शेयर किए जाते हैं, जो बहुत ही उपयोगी हैं।
👉8. शिक्षक समाज के लिए संदेश : शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति ईमानदार और निष्ठा पूर्ण होना चाहिए, क्योंकि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

साभार : अशोक कुमार यादव
मिशन शिक्षण संवाद परिवार इटावा

नोट :- यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो उनका विवरण और फोटो अनमोल रत्न में शामिल करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेजते रहें, भिजवाते रहें और सीखते - सिखाते रहें।।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
02-09-2022 

Comments

Total Pageviews