हैप्पी बर्थ डे मीना
एक छोटी सी प्यारी गुड़िया,
नाम है जिसका मीना,
काम है उसका,
लड़कियों को सिखाना जीना,
काल्पनिक पात्र और कल्पना मात्र है,
परन्तु सिखा रही है
जीवन सबको जीना,
ऐसी है प्यारी गुड़िया मीना,
यूनिसेफ ने की है परिकल्पना,
मीना कार्टून किरदार की,
तोता मिट्ठू साथ में रहता,
कहानी गाता प्यार की,
छोटा भाई राजू है बड़ा नटखट,
और एक बुढ़िया सी दादी भी है,
जो देती बात-बात पर ताना,
मम्मी-पापा करते प्यार अपनी राजदुलारी को,
ऐसी अपनी गुड़िया प्यारी को,
1990 में हुई मीना मंच की कल्पना,
1998 में मीना मंच बना,
2002 में हुआ क्रियान्वयन,
2007 में हुआ प्रभावी,
2009 में आ गई मीना की दुनिया की संकल्पना,
2010 में उच्च प्राथमिक में हुआ लागू,
करवाने को हालातों पर काबू,
मीना का है काम,
समाज को अच्छी सीख सिखाना,
बालिका शिक्षा पर देना जोर,
और लिंग-भेद को मिटाना,
मित्रवत व्यवहार करें सभी,
उसका ही है काम सिखाना।
रचयिता
ब्रजेश सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बीठना,
विकास खण्ड-लोधा,
जनपद-अलीगढ़।
Comments
Post a Comment