५८०~ अनमोल रत्न ओमेंद्र प्रताप सिंह प्राथमिक विद्यालय नवादा मधुकर, दातागंज, बदायूँ, उत्तर प्रदेश

 🏅#अनमोल_रत्न🏅

मिशन शिक्षण संवाद परिवार के माध्यम से आज आपका परिचय अनमोल रत्न शिक्षक सहयोगी ओमेंद्र प्रताप सिंह जी से करा रहे हैं जिनके सकारात्मक एवं सहयोगात्मक प्रयासों से विद्यालय प्रेरक एवं आकर्षक बना है जिसके परिणाम में सरकारी शिक्षा और शिक्षक का समाज के बीच विश्वास और सम्मान सतत बढ़ रहा है। ऐसे सभी शिक्षकों एवं सहयोगी विद्यालय परिवारों को मिशन शिक्षण संवाद परिवार सादर नमन करता है।

आइये देखते हैं आपके प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयासों को :
👉1..शिक्षक का परिचय :
ओमेंद्र प्रताप सिंह
प्राथमिक विद्यालय नवादा मधुकर, दातागंज, बदायूँ, उत्तर प्रदेश।

प्रथम नियुक्ति : 8 सितंबर 2018
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त : 8 सितंबर 2018
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A- स्वयं के प्रयास :
👉विद्यालय के भौतिक परिवेश को नव स्वरूप देने हेतु स्वागतम् फ्लेक्स, सुविचार फ्लेक्स आदि का प्रयोग।
👉विद्यालय को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु समय समय पर सफाई अभियान का संचालन।
👉कक्षा कक्षों में प्रभावी शिक्षण को रोचक व ज्ञानवर्धक बनाने हेतु TLM चार्ट,फ्लेक्स आदि का चस्पाकरण व संप्रयोग।
👉छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु समय समय पर छात्र/अभिवावक संपर्क।
👉मॉर्निंग असेंबली में प्रतिदिन म्यूजिक सिस्टम द्वारा अलग अलग प्रार्थनाएं, प्रातः स्मरण, गायत्री मंत्र, शांति पाठ, अभियान गीत, मार्निंग एक्टिविटी, पीटी, सामान्य ज्ञान इत्यादि गतिविधियों का नियमित संचालन।
👉छात्रों को नियमित गृह कार्य देने हेतु होम वर्क डायरी का संचालन।
👉छात्रों को रुचिकर शिक्षण करने हेतु TLM एवं गतिविधि आधारित शिक्षण व्यवस्था।
👉प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के अलग अलग खेलो का आयोजन
👉शिक्षा से लेकर संस्कार तक.....बच्चों को सीखने सिखाने के पर्याप्त अवसर
👉 छात्रों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने हेतु प्रार्थना स्थल पर ही नियमित स्वच्छता अभियान एवं साफ स्वच्छ होकर विद्यालय आने हेतु प्रेरित करना
👉मिड डे मील ग्रहण करने से पूर्व भोजन मंत्र का नियमित संचालन
B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से :
👉आदर्श विद्यालय की परिकल्पना हेतु समस्त स्टॉफ के सहयोग से समस्त छात्र/छात्राओं को निशुल्क उच्च क्वालिटी के आईडी कार्ड, टाई, बेल्ट का सत्रवार वितरण
👉समस्त स्टाफ द्वारा समय सारिणी द्वारा निर्धारित कालांशो द्वारा पठन पाठन हेतु रोचक शिक्षण कार्य
👉 विद्यालय परिवार एवं छात्रों, अभिभावकों द्वारा समय समय पर वृहद वृक्षारोपण
👉छात्रों के शैक्षिक मूल्यांकन हेतु मासिक टेस्ट का आयोजन
C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से :
👉ग्राम प्रधान जी के सहयोग से कक्षा कक्ष में टाईलीकरण, दरवाजा निर्माण एवं मिड डे मील शेड का निर्माण एवं समय समय पर वृहद वृक्षारोपण
D- शासन के सहयोग से :
👉 कायाकल्प योजनांतर्गत टाईलीकरण,मिड डे मील शेड







👉 लाइब्रेरी बुक्स,मल्टीपल हैंडवाशिंग, समर्सिबल,रनिंग वाटर,खेल सामग्री आदि
E- जन सहभागिता से :
👉विद्यालय में पेड़ पौधों का रोपण एवं उनका रखरखाव
👉विद्यालय को सुसज्जित रखने हेतु एवं विद्यालय संचालन में निरंतर सहयोग प्रदान करना।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid04ZXg4FmUuMH61tghYgRL8sUfYV7MGjnVbuqLgiNdRXPiRCR3YM811CXutLEvVYtJl&id=100069042482506

👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम :
A- प्रयास से पहले नामांकन 74 और प्रयास के बाद नामांकन 116
B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत 90% से ऊपर
C- प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों की संख्या 1
👉4- विद्यार्थियों की
उपलब्धियाँ :-
A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण: न्याय पंचायत स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन  हेतु पुरस्कार प्राप्त हो चुका है
B- विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण:
👉एक छात्र का नवोदय विद्यालय में चयन
👉एक छात्र विद्या ज्ञान प्री परीक्षा में सफल हुआ
👉मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
















C- विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियाँ:
👉सभी छात्र नियमित पूर्ण गणवेश में साफ एवं स्वच्छ होकर समय से विद्यालय आते है ।
👉सभी छात्र शैक्षिक ज्ञान के अलावा विभिन्न प्रकार की  गतिविधियों में भी प्रतिभाग कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ।
👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-
👉विद्यालय में छात्रों को प्रार्थना सभा में प्रतिदिन आज का विचार,समाचार, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी,आओ अंग्रेजी सीखे, हर दिन एक पहाड़ा आदि अन्य शैक्षिक गतिविधियां समय समय पर आयोजित की जाती है।
👉छात्रों में शैक्षिक ज्ञान में वृद्धि हेतु शिक्षण गतिविधि कक्ष तैयार किया गया है जिसमे बच्चे लर्निंग कॉर्नर में ज्ञानवर्धक पुस्तको से ज्ञान अर्जित करते है।
👉राष्ट्रीय पर्व आदि को बड़े ही धूमधाम और उत्साह से परिपूर्ण होकर मनाया जाता है जिसमे समस्त छात्र/छात्राएं विभिन्न  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करते है ।
👉 विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसों पर पोस्टर प्रतियोगिता,कला प्रतियोगिता, शपथ ग्रहण और समय समय पर सुलेख प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी कराया जाता है।
👉 खेलकूद के परिपेक्ष्य में प्रतिदिन अलग अलग दिवसों में अलग अलग खेलो के साथ साथ अन्य रोचक गतिविधियां भी कराई जाती है।
👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियाँ :-
A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण :-
कक्षा शिक्षण को रोचक से परि पूर्ण करने के लिए टॉपिक द्वारा विभिन्न नवाचारों का प्रयोग किया जाता है।
B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों विवरण:
👉आदरणीय डीएम सर द्वारा वर्ष 2020 में उत्कृष्ट विद्यालय सम्मान
👉श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा वर्ष 2020 में नवाचारी शिक्षक सम्मान
👉आदरणीय बीईओ सर द्वारा वर्ष 2021 में उत्कृष्ट विद्यालय सम्मान
👉मिशन शिक्षण संवाद द्वारा वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
👉मिशन शिक्षण संवाद द्वारा वर्ष 2021 में प्रकृति मित्र प्रमाण पत्र
👉मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित कार्यशाला में  आदरणीय बीएसए सर और सहायक शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा वर्ष 2021 में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
👉नॉरकोस्टिस कंट्रोल ऑफ ब्यूरो द्वारा प्रमाण पत्र।








👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश :
मिशन शिक्षण संवाद अपने आप में एक दूसरे को सीखने सिखाने का एक बहुत ही श्रेष्ठ प्लेटफार्म है जहां पर सभी उत्कृष्ट शिक्षक अपने नवाचारों, योग्यताओं से परस्पर सीखते रहते है और बेसिक शिक्षा के विभिन्न शैक्षणिक क्रियाकलापों में विभिन्न  स्तंभों द्वारा बेसिक के उत्थान के लिए पूर्णतया समर्पित है हमे गर्व है कि हम भी एक मिशन परिवार का हिस्सा है।
👉8- शिक्षक समाज के लिए संदेश :-
शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है इसलिए सभी से निवेदन है कि सभी साथी पूर्ण मनोयोग से अपना 100% विद्यालय और नौनिहालों के बेहतर भविष्य के लिय प्रदान करते रहे और बेसिक शिक्षा को नवीन ऊचाइयों पर ले जाने का प्रण लें जिससे राष्ट्र का भावी भविष्य सुनिश्चित हो सकें।

👉9- संकलन एवं सहयोग
सचिन सक्सेना
मिशन शिक्षण संवाद परिवार बदायूँ

नोट :- यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो उनका विवरण और फोटो अनमोल रत्न में शामिल करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेजते रहें, भिजवाते रहें और सीखते - सिखाते रहें।।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
11-09-2022

Comments

Total Pageviews