५८६~ अनमोल रत्न मुकेश कुमार प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय अकडौली हापुड़ जनपद हापुड़

 🏅 #अनमोल_रत्न🏅

👉1- शिक्षक का परिचय:
मुकेश कुमार प्रधानाध्यापक
उच्च प्राथमिक विद्यालय अकडौली हापुड़ जनपद हापुड़।

प्रथम नियुक्ति 01/07/1999
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति
27/03/2017
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रयास:
A स्वम के प्रयास:
नामांकन में वृद्धि
2017 से वर्तमान तक निरंतर छात्र संख्या में वृद्धि,
विद्यालय में सुंदर एवं आकर्षक पुस्तकालय एवं रीडिंग कॉर्नर का निर्माण, मैंने स्वयं के संसाधनों और अपनी रुचि एवं प्रयासों से विद्यालय में सन 1998 के बाद विद्युत व्यवस्था का संचालन शुरू कराया ,जन समुदाय से संपर्क कर स्मार्ट क्लास हेतु 43 इंच का स्मार्ट टीवी, डिश एवं वाटर प्यूरीफायर, 2 बैटरी का इनवर्टर ,आदि विद्यालय को जन समुदाय से दान करायाl जिससे विद्यालय के भौतिक और शैक्षिक वातावरण में अत्यधिक सुधार हुआ। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति हेतु अभिभावक, एस०एम०सी० के सदस्यों से सीधे संवाद कर एवं घर-घर जाकर विद्यालय में उपस्थिति में वृद्धि हुई। वार्षिक उत्सव में 90 परसेंट से अधिक उपस्थिति वाले बच्चे की माताओं को प्रमाण पत्र देकर कार्यक्रमों आदि में प्रोत्साहित भी किया गया जाता है। जिससे विद्यालय में छात्र उपस्थिति 80 से 90 परसेंट से अधिक रहती है।
B- विद्यालय के स्टॉफ के सहयोग से विद्यालय में, शैक्षिक और भौतिक वातावरण का निर्माण उत्कृष्ट किया गया है। उनसे समय-समय पर वार्ता की जाती हैं।
C- जनप्रतिनिधियों के सहयोग से -
माननीय सदर विधायक श्री विजयपाल आढ़ती जी, ग्राम प्रधान प्राचीष सिंह सिद्धू जी, पूर्व प्रधान धर्मपाल जी एवम अभिभावकों, smc सदस्यों द्वारा विद्यालय में समय-समय पर आयोजित पुस्तक वितरण, यूनिफार्म वितरण, पौधारोपण, आदि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाता है तथा विद्यालय के विकास में योगदान किया जाता है।माननीय विधायक जी द्वारा बच्चों को कॉर्पियो का भी वितरण की किया गया।






D- शासन क़े सहयोग से-
शासन द्वारा विद्यालय को स्कूल ग्राउंड से विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं के अनुसार निरंतर कार्य कराया जा रहा है।
E-जन सहभागिता से-
समय-समय पर अभिभावकों, एस०एम०सी० सदस्यों, ग्राम प्रधान, जी से संपर्क कर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में वृद्धि पर कार्य किया जाता है।
👉3- किए गए प्रयासों का परिणाम-
A- प्रयास से पहले नामांकन 90
प्रयास के बाद वर्तमाननामांकन 146
B- वर्तमान उपस्थिति 80 से 90%
C- प्रतियोगिता में सफल छात्रों की संख्या- 05
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02LZNxdqexFsTzLiq4V4gZsfT7mwX3GDZuE6kzAqqBJcjxyiYi4wqHFDJrCNnty7vXl&id=100069042482506

👉4-विद्यार्थियों की उपलब्धियां-
विगत 5 वर्षों में ब्लॉक स्तरीय, जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया। कोरोना काल में भी
राज्य स्तरीय उड़ान प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा का चयन हुआ।महानिदेशक स्कूल शिक्षा
द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
केनरा बैंक द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दो छात्राओं ने सफल होकर 2500 -2500 रुपए की धनराशि की छात्रवृत्ति प्राप्त की।















👉5-जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में खो-खो एवं कबड्डी में बालक बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियां, रीडिंग कॉर्नर का निरंतर प्रयोग, TLM एवं गणित किट/विज्ञान किटके प्रयोग से शिक्षण कार्य छात्र-छात्राओं के शैक्षिक सम प्राप्ति हेतु साप्ताहिक परीक्षा प्रत्येक शनिवार को बाल संसद के माध्यम से बाल सभा और गतिविधियों का आयोजन खेल किट की सहायता से प्रत्येक दिवस खेलों का आयोजन, प्रार्थना सभा उपरांत योग प्रशिक्षण, विद्यालय में सभी कक्षा-कक्षों में TLM, प्रिंटेड रिच, सामग्री एवं छात्र-छात्राओं के बौद्धिक स्तर पर समूह में कार्य कराया जाता है।
👉6- शिक्षक के विभिन्न सम्मानों एवं पुरुस्कारों का विवरण-
सन : 2018 -2019 में आदरणीय बी० एस० ए० हापुड़ द्वारा नामांकन वृद्धि पर प्रशस्ति पत्र, स्मार्ट क्लास, आईटीसी प्रमाण पत्र मीना मंच- 2019 जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रमाण पत्र उत्कृष्ट अध्यापक प्रमाण पत्र प्राप्त किये। 2020 में आदरणीय SDM, B.S.A./ BEO/ जिला अध्यक्ष भाजपा हापुड़ द्वारा प्रेरणा ज्ञान उत्सव कार्यक्रम में कायाकल्प प्रशस्ति प्रमाण पत्र, 2021 में माननीय विधायक जी द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान प्रशस्ति पत्र, नामांकन वृद्धि स्कूल चलो अभियान में माननीय विधायक जी /
उप जिला अधिकारी हापुड़/ ब्लॉक प्रमुख हापुड़  द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
2022 में आदरणीया प्रेरणा सिंह जी सीडीओ हापुड़, आदरणीया अर्चना गुप्ता जी बी०एस०ए० / डी०पी०आर०ओ० हापुड़ द्वारा विद्यालय कायाकल्प स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त किया।
2022 में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाने पर माननीय विधायक जी एवं खंड शिक्षा अधिकारी हापुड़ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया 5 सेप्टेंबर 2022 को पुनः शिक्षक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान  प्रशस्ति पत्र माननीय सदर विधायक विजयपाल आढ़ती जी एवं आदरणीया मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह जी से प्राप्त किया।













C-शिक्षकों की अन्य उपलब्धिया-
विद्यालय में अध्यययनरत छात्र/छात्राओं और अभिभावकों, जनमानस का विद्यालय और समस्त स्टॉफ के प्रति अपार स्नेह प्राप्त है।
👉7-मिशन शिक्षण संवाद के लिये संदेश-
मिशन शिक्षण संवाद विद्यालय/छात्र एवं टीचर्स के लिए वह माध्यम है जो हमें शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ नैतिक, सामाजिक, तकनीकी, प्रतियोगिता परीक्षा आदि में अपने अथक प्रयासों को दे, सभी का मार्गदर्शन कर रहा है। जिससे बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर्स और बच्चों का  बहुत ज्ञानार्जन होता है। अतः मिशन शिक्षण संवाद की समस्त टीम को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ। ये हमेशा ऐसे ही गतिमान चलती रहे।
👉8-शिक्षक समाज के लिए संदेश -शिक्षक समाज की वह मुख्य धारा कड़ी जो बच्चों के नैतिक, मानसिक, शारिरिक, बौद्धिक विकास के साथ सर्वागीण विकास करने में सहायक होता है। सभी शिक्षक साथियों को अपनी सेवा पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और कर्त्तव्य पालन एवं विभाग के सभी आदेश/निर्देश का अनुपालन करना चाहिये। अपने स्कूल और परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे साधन विहीन बच्चों को अपने परिवार के बच्चों जैसा ही स्नेह देकर उन्हें कामयाब बनाये।🙏🏻🙏🏻💐💐
साभार : मुकेश कुमार हापुड़

नोट :- यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो उनका विवरण और फोटो अनमोल रत्न में शामिल करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेजते रहें, भिजवाते रहें और सीखते - सिखाते रहें।।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
14-09-2022

Comments

Total Pageviews