हिन्दी दिवस
हिन्दी हमारी शान है,
भारतीयों का अभिमान है,
जैसे नारी का श्रृंगार बिन्दी
वैसे भारत के मस्तक का श्रृंगार हिन्दी।।
एक-दूसरे के मनोभाव का भेद है हिन्दी,
आपस में एकता का प्रतीक है हिन्दी।।
भारतीयों का अभिमान है हिन्दी
आओं गर्व से करें अपनी भाषा का सम्मान,
बोलें हिन्दी, सुनें हिन्दी और करें सभी का मान।।
भारतीयों का अभिमान है हिन्दी
हिन्दी हिन्दू हिन्दूस्तान यही है मूलमंत्र हमारा,
इसीलिए 14 सितंबर दिवस बना हमारा।।
हिन्दी हमारी शान है,
भारतीयों का अभिमान है।।
रचयिता
शालिनी सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर,
विकास खण्ड-सिराथू,
जनपद-कौशाम्बी।
Comments
Post a Comment