५७८~ अनमोल रत्न शंकर कुमार रावत पूर्व मा०वि० शेरवाँ कलाँ, ब्लॉक- गड़वार, जनपद- बलिया, उ.प्र.

 🏅 #अनमोल_रत्न🏅

👉1..शिक्षक का परिचय :-
शंकर कुमार रावत
पूर्व मा०वि० शेरवाँ कलाँ, ब्लॉक- गड़वार, जनपद- बलिया, उ.प्र.


प्रथम नियुक्ति : 22-09-2015
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त : उपर्युक्त
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A- स्वयं के प्रयास : शिक्षण में मातृभाषा भोजपुरी को बढा़वा देना, अभिभावक व ग्रामवासियों अपने नित नए व न्वोन्मेषी कार्यों से विश्वास जीतना
B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से: दो वर्ष पूर्व से तीन वर्ष तक एकल विद्यालय अर्थात् मैं अकेला ...  सहयोग मिला परन्तु बहुत ज्यादा.. वर्तमान में एक शिक्षक व अनुचर का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0c6gunGYWV9MR8nHdrXrnzzvhi8bWaQzEJ1wEaBRkLUiyoXWpABVtgy15aa1Usmwql&id=100069042482506

👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम:
A- प्रयास से पहले और प्रयास के बाद नामांकन :- 34  (प्रयास / नियुक्ति से पूर्व)  151 (प्रयास के बाद)
B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत :-  85-90%
C- प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों की संख्या :- 26















👉4- विद्यार्थियों की
उपलब्धियाँ:-
A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण: ब्लाॅक स्तर पर विज्ञान क्विज,   पेन्टिंग प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त हेतु पुरस्कार, सड़क सुरक्षा क्विज में जनपद और मण्डल स्तर हेतु प्रथम स्थान पुरस्कार, आयुष्मान भारत फाउण्डेशन द्वारा प्रायोजित मण्डल व राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चार बच्चे पुरस्कृत , योग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद बलिया , लखनऊ, प्रयागराज और सन्त कबीर नगर में पुरस्कृत

B- विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 18 बच्चे उत्तीर्ण, विद्याज्ञान में एक छात्र उत्तीर्ण
C- विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियाँ:   2018 में राज्य स्तरीय योग महोत्सव ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर में प्रतिभाग करने वाला उ.प्र. का एकमात्र परिषदीय विद्यालय, दिसम्बर 2019 में यू.पी. टैलेन्ट हण्ट लखनऊ में प्रतिभाग करने वाला उ.प्र. का एकमात्र परिषदीय विद्यालय, उसी टैलेण्ट हण्ट में विद्यालय का एक छात्र लव यादव दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय को यूपी गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया, प्रयागराज में राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभागिता, सन्त कबीर नगर में योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग और छः बच्चों ने टाॅप १० में जगह बनाकर मेडल प्राप्त किए, बस्ती में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग, मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में आजमगढ़ में प्रतिभाग, हाल ही में गाजियाबाद में राज्य स्तरीय योग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग व अपने प्रदर्शन से बेसिक शिक्षा और जनपद बलिया को गौरवान्वित करने का कार्य किया, दो बच्चे नेशनल ट्रायल हेतु चयनित, ला्कडाउन के दौरान आनलाईन अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में १२ बच्चों ने प्रतिभागिता की, गंगा बहुद्देशीय सभागार में कई विभागों व विद्यालयों के बीच अपने विद्यालय ने हैरतअंगेज शारीरिक शौर्य का प्रदर्शन करके परिषदीय विद्यालय का मान बढा़या, जनपद बलिया में योग को एक अलग मुकाम पर पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है..

















👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:- परिवेशीय वातावरण को शिक्षण से जोड़ना, मातृभाषा भोजपुरी के लोकधुनों पर अंग्रेजी व हिन्दी कविताओं को डालकर रूचिकर व सरल करना, लोकगीत व लोकनृत्य जैसी विधाओं में बच्चों को पारंगत करना , शिक्षा का महत्व बताने के लिए एक भोजपुरी शाॅर्ट फिल्म  "हथियार" , एक भोजपुरी वेब सीरिज "बदला ? (Revenge/change) और एक भोजपुरी लोकगीत "हमके भेजअ स्कूले पढा़ई करे दअ" सहित दो और भोजपुरी गीत "लहरे तिरंगा झण्डा" और "जय शेरवाँ" का निर्माण स्वयं के द्वारा किया गया, खेलकूद के अन्तर्गत गत तीन वर्षों से विद्यालय ब्लाॅक चैम्पियन है और कई जगह जनपद का भी प्रतिनिधित्व कर चुका है...योग में राज्य और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता कर मेडल व सम्मान प्राप्त कर चुके हैं... और उसके अलावा विद्यालय पर दौड़, रिले, कबड्डी, ऊँची कूद, लम्बी कूद, शाॅटपुट, डिस्कस थ्रो, शतरंज जैसे खेलों के भी खिलाड़ी है जिन्हें अवसर मिलने पर प्रतिभाग कराया जाता है

👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां:-
A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण:- हिन्दी की कविताओं का स्वयं के द्वारा लयबद्ध किया गया, भोजपुरी धुनों पर गणित व विज्ञान के सूत्र व सिद्धान्तों को ढालना, विज्ञान शिक्षण में प्रयोग पर बल देना, माॅनीटरिंग प्रणाली व निदानात्मक शिक्षण का प्रयोग करना
B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों विवरण: राज्य स्तरीय काव्य गायन प्रतियोगिता में उ.प्र. के चयनित  59 शिक्षकों में स्थान बनाने हेतु श्री सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह जी द्वारा सम्मानित,हाल ही में राज्य स्तरीय पटकथा लेखन प्रतियोगिता हेतु उ.प्र.  के 37 शिक्षकों में एक स्थान हेतु चयनित, यूपी टैलेन्ट हण्ट लखनऊ मे यूपी गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित, अभी हाल ही में गाजियाबाद में योग रत्न सम्मान द्वारा सम्मानित, गत वर्ष शिक्षक. दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान द्वारा सम्मानित
C- शिक्षकों की अन्य उपलब्धियाँ:जनपद में अपने प्रयास व स्वयं द्वारा प्रशिक्षित बच्चों के दम पर पूर्व में मण्डलायुक्त, डीएम सर, बीएसए सर, beo sir, सांसद, विधायक, मन्त्री जी द्वारा सम्मानित

👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:  मिशन शिक्षण संवाद यदि नहीं रहता , कार्य तब भी होता लेकिन.... जिस उत्साह, जिस उमंग और जिस स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से सब कार्य हो रहे हैं वो नहीं हो पाता, मैं आदरणीय श्री विमल सर और प्रत्येक राज्य के प्रत्येक संयोजक और टेक्निकल टीम का आभार व्यक्त करना चाह रहा हूँ जो वर्तमान परिवेश में बेसिक शिक्षा को बुलन्द करने कराने का भागीरथ प्रयास कर रहे हैं... बहुत बहुत धन्यवाद..

👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:- शिक्षक को युग निर्माता, राष्ट्र निर्माता, इतिहास निर्माता और भविष्य निर्माता जैसी संज्ञाओं से विभूषित किया जाता है...इन सारी संज्ञाओं को यथार्थ व चरितार्थ किया जा सके इसलिए इसे   विद्यालय समय में अपनी पूरी ऊर्जा बच्चों पर खर्च की जाए... बेसिक शिक्षा विभाग में सद्कार्य करने के लिए पूरा मैदान खाली है बस करने का जज़्बा और जुनून होना चाहिए... तो आइये हम सभी शिक्षक मिलकर नए इतिहास गढ़कर "इतिहास निर्माता" का तमगा प्राप्त कर स्वयं को आह्लादित व गौरवान्वित करने का प्रयास करें

👉9- संकलन एवं सहयोग
अजीत कुमार सिंह
मिशन शिक्षण संवाद परिवार बलिया
नोट :- यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो उनका विवरण और फोटो अनमोल रत्न में शामिल करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेजते रहें, भिजवाते रहें और सीखते - सिखाते रहें।।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
10-09-2022

Comments

Total Pageviews