विश्व गैंडा दिवस
1 सींग वाले गैंडे की संख्या में नंबर वन पर है भारत,
गैंडे की सभी 5 प्रजातियों को बचाने की अब है जरूरत।
विश्व राइनो दिवस 2011 में पहली बार मनाया गया,
विलुप्त होते गैंडों के प्रति हों जागरूक, बताया गया।
भारतीय गैंडों की आयु होती है औसतन 100 साल,
भारी वजन के बाबजूद गैंडे की होती 30-40 km. की चाल।
गैंडों के सींगों के लालच में होता है उनका अवैध शिकार,
मानस, काजीरंगा अभयारण्य असम में पाये जाते हैं गैंडे अपार।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment