मीना का संघर्ष

 मीना है एक काल्पनिक यूनीसेफ की एनीमेटेड संकल्पना,

उत्साह, उमंग से भरी हुई है प्यारी लड़की मीना।

परिवारजनों, मित्रों, समाज सहायता में सदा रहती मीना तत्पर,

मीना बालिका शिक्षा के लिए है काल्पनिक कार्टून करैक्टर।


"मीना मंच" बालिकाओं को सशक्त बनाने का माध्यम है,

मीना की दुनिया "पढे़-पढ़ाये" रेडियो प्रसारण मीना कार्यक्रम हैं।

"मीना मंच" गठन कर विद्यालय में सब ने एक अलख जगाई,

बच्चों को मीना की प्रेरणादायक कहानियाँ देखी सुनवाईं।


 मीना उठाती है कमजोर वर्ग की लड़कियों की आवाज,

 राजू भैया और तोता मिट्ठू रहता हरदम मीना के पास।

 जन-जन तक फैले मीना का संदेश, यही है संदेश हमारा,

 लिंगभेद, असमानता हटे सर्व शिक्षा अभियान का है नारा।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews

1164484