निपुण लक्ष्य - भाषा

5 शब्द दो अक्षर वाले 

बालवाटिका मेें पढ़ लो,

5 सरल शब्दों के वाक्य को

कक्षा 1 में पढ़ते चलो,


बच्चा हो जब कक्षा 2 में 

कर लो यह तैयारी,

अनुच्छेद के शब्द 45 

पढ़वाने की बारी,


कक्षा 3 के बच्चे को हम

निपुण बनायें ऐसे,

60 शब्द प्रति मिनट वो पढ़ ले

हो तैयारी ऐसे,


2 और 3 के बच्चों से जब 

अनुच्छेद पढ़वाना,

75 प्रतिशत प्रश्न जो कर ले 

उसको निपुण बताना। 


रचयिता
खुशबू गुप्ता,
सहायक अध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय भदोई,
विकास खण्ड-सरोजनी नगर,
जनपद-लखनऊ।



Comments

Total Pageviews