रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम

देश की अर्थव्यवस्था में,

रेलवे का है बड़ा योगदान।

माल की ढुलाई, यात्रा में,

रेलवे पाये नये पायदान।।


रेलवे सम्पत्तियों की चोरी से सुरक्षा एवं,

 यात्रियों की सुरक्षा हेतु हुआ काम।

20 सितम्बर 1985 को कानून बनाकर,

'रेलवे सुरक्षा बल' दिया गया था नाम।।


यह एक केंद्रीय सुरक्षा बल है,

पैरामिलिट्री फोर्स रूप में जाना जाता है।

भारतीय रेल मंत्रालय के अधीन होता,

आरपीएफ सुरक्षा बल नाम से जाना जाता है।। 


'यशो लभस्व' आदर्श वाक्य है इसका,

'निगरानी करने' व 'रक्षा' हेतु बनाया गया है

दोषियों के गिरफ्तारी, जाँच, मुकदमा चलाने हेतु,

'रेलवे सुरक्षा बल' को अधिकार दिया गया है।।


रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews

1164405