ओजोन संरक्षण दिवस

विश्व में प्रतिवर्ष 16 सितम्बर को

ओजोन संरक्षण दिवस मनाते हैं

ओजोन संरक्षण है बहुत जरूरी

यह जन-जन को बताते हैं।।


ओजोन परत संरक्षण मानव के लिए

बहुत आवश्यक माना जाता है

लोगों में जागरूकता लाना है

इस दिवस का उद्देश्य कहलाता है।


सर्वप्रथम 16 सितम्बर 1995 में

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा शुरुआत हुई

ओजोन परत के संरक्षण के लिए

वैश्विक स्तर से बात हुई।।


ओजोन परत के दिनोंदिन क्षरण से

जीवन अस्तित्व संकट में आ जाएगा

ना किया प्रदूषण पर नियंत्रण तो

मानव तू बहुत पछताएगा।।


अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके

हम इसका संरक्षण कर सकते हैं

जीवन बचाना है धरती पर तो

सब मिलकर सार्थक प्रयास करते हैं।।


धरती पर जीवन सुरक्षित करने के लिए

पर्यावरण संरक्षण को अपनाना होगा

ओजोन परत का हो संरक्षण

सबको मिलकर कदम बढ़ाना होगा।।


रचनाकार

मृदुला वर्मा,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,

विकास खण्ड-अमरौधा,

जनपद-कानपुर देहात।



Comments

Total Pageviews