मीना का जन्म दिवस
मीना का जन्म दिवस है आया,
धूम धाम से हम सबने मनाया।
24 सितम्बर को मनाया जाता,
हमको सबको बहुत सुहाता।
मीना 12 वर्ष की छोटी लड़की,
पर हौसलों की हैं टोकरी।
उसका दोस्त है राजू, मिठ्ठू,
बाँधे रहते बस्ते को पिट्ठू।
मुश्किल से न मीना घबराती,
चुटकी में आसान बनाती।
मीना करती खूब पढ़ाई,
नहीं कभी वो करती लड़ाई।
मीना उत्साही और उमंग भरी।
मीना रखती हौसलों में मजबूती।
मीना लड़ती सामाजिक बाधाओं से,
मीना इरादों को पूरा करती।
तभी तो मीना सबकी प्यारी है,
हम सब की राज दुलारी है।
मीना की तरह तुम भी बनना,
पढ़ना लिखना आगे बढ़ना।
रचनाकार
दीपमाला शाक्य दीप,
शिक्षामित्र,
प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर,
विकास खण्ड-छिबरामऊ,
जनपद-कन्नौज।
Comments
Post a Comment