अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस

शिक्षा को मिले बढ़ावा जन-जागरूकता फैलाने के लिए,

8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।

दुनिया के हर वर्ग देश-समाज अपनों की शिक्षा पर देते जोर,

साक्षरता हेतु भारत में सर्व शिक्षा अभियान चलाया जाता है।


1965 में पहला साक्षरता दिवस यूनेस्को द्वारा मनाया गया,

सबसे अधिक साक्षरता वाला देश केरल को बताया गया।

"ट्रांसफॉर्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेस" थीम 2022 है इस बार,

बिन शिक्षा के जीवन में हर पल भरा रहता है अंधकार।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews